वुज़ू बेहतरीन सेनेटाइजर है, जो वायरस को भी धो डालता है 


डॉ रिज़वान अहमद


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला के डॉ रिज़वान अहमद ने कहा कि नमाज से पहले वजू बनाया जाता हैं ये वजू दुनिया का सबसे सस्ता और बेहतरीन सेनेटाइजर हैं जो वायरस के साथ-साथ गुनाहों को भी साफ़ कर देता हैं। यह शब्द अहमद ने ग्राम ताला में मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहे। 


अहमद ने कहा कि एक वक्त की नमाज जमात के साथ पढ़ने पर कमोबेश 3 करोड़ 35 लाख 54 हजार 432 नेकियां मिलती हैं। उन्होंने कहा कि ख़ुदा ने पूरे दिन में 5 वक़्त की नमाज पढ़ने का हुक्म दिया हैं। नमाज के अदा करने पर ख़ुदा भी खुश हो जाता हैं और लगभग 20 करोड़ नेकियां भी मिल जाती हैं इसी के साथ शरीर का व्यायाम भी हो जाता हैं। उन्होंने कहा की नमाज के दौरान जो कसरत होती हैं उससे शरीर तन्दरुस्त रहता हैं इसी के साथ तन व मन भी स्वस्थ रहता हैं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नमाजी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें ताकि खुद भी स्वस्थ रह सके और परिवार व समाज भी। नमाज के दौरान कुरान ए पाक की आयतें पढ़ी जाती हैं आयत सुनने वालो को भरपूर विटामिन्स मिल जाते हैं यही कारण हैं कि नमाज के बाद नमाजी अपने आपको स्वस्थ व तर ओ ताजा महसूस करते  हैं।