टिड्डी दल ने फिर दी मनोहरपुर में दस्तक


दिनभर मनोहरपुर क्षेत्र में घूमने के बाद देवन होते हुए निकली टिड्डी दल


कृषि पर्यवेक्षक ने मौके पर जाकर किसानों को बताये टिड्डी दल को भगाने के उपाय 


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार को टिड्डी दल ने फिर से दस्तक दी और देर शाम नवलपुरा, माम टोरी, टोडी के खेतों में अपना ठहराव करना शुरू किया, लेकिन सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घास फूस  जलाकर धुंआ करके एवं किसानों द्वारा थाली, पीपे आदि बजाकर टिड्‌डी दल को फर्स्ट फ्लोर पर बैठने से रोका। इसके बाद टिड्‌डी दल देवन की तरफ आगे बढ़ गया। मनोहरपुर में टिड्डी दल को पटाखे फोड़ कर भगाया गया।


जानकारी के अनुसार टिड्डी दल का एक बड़ा समूह सोमवार सुबह माम टोरी, नवलपुरा, मनोहरपुर, टोडी, बड़ोदिया, कुंभवास सहित कई स्थानों पर पहुंचा! टिड्डी दल के आते ही किसानों ने पीपे, थाली व अन्य बर्तनब जाकर टिड्डी दल को भगा दिया। टिड्डी दल आने की जान जा सूचना मिली वहां वहां कृषि विभाग के अधिकारी रमेश चंद्र गोरा व उनकी टीम मौके पर पहुंची और किसानों को खेतों में धूआ करके टिड्डियों को भगाया!


टिड्डि कुछ देर आसमान में मंडराने के बाद टोडी होते हुए देवन की तरफ निकल गई! कृषि पर्यवेक्षक नवलपुरा रमेश चंद्र गोरा ने नवलपुरा सहित आसपास के क्षेत्र के किसानों को टिड्डी दल से बचाव के बारे में जानकारी दी! उन्होंने बताया कि किसान टिड्डी जलाने की सूचना तत्काल प्रभाव से कृषि विभाग के अधिकारियों को दें, टिड्डी दल को  पेड़ों पर न ठहरने दे, पिपे, बर्तन, थाली, डीजे आदि बजाकर टिड्डियों को भगाएं, टिड्डी दल की सही ढंग से पहचान करें, पृथ्वी के कम उचाई पर उड़ने पर दवा का छिड़काव नहीं करें, टिड्डी दल के आने की सूचना मिलते ही खेतों में धूआ करें। उन्होंने किसानों को टिड्डी दल पर छिड़कने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी दी। 


क्या कहते हैं कृषि पर्यवेक्षक 
कृषि पर्यवेक्षक रमेश चंद गोरा ने बताया कि मनोहरपुर नवलपुरा क्षेत्र में सोमवार को टिड्डी दल ने तीन बार दस्तक दी किंतु किसानों को टिड्डी दिल से सचेत रहने के बारे में आगे से आगे से आगे सूचना देने से खेतों में धू आ करने से टिड्डी दल ज्यादा देर तक खेतों में रुक नहीं सका।