मृत्यु भोज रोक के फैसले का मुस्लिम विकास समिति ने किया सम्मान 

मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति ने सरकार के फैसले का किया सम्मान 


समिति मेम्बर ने पहले भी रखी थी समाज में मृत्यु भोज के रोक की मांग 


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा मृत्यु भोज निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के फैसले का मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति ने स्वागत करते हुए इस फैसले का समर्थन किया। समिति ने फैसले का समर्थन करते हुए बताया कि सरकार द्वारा जनहित में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। लेकिन सरकार के साथ समाज व समाज के जिम्मेदार लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो आगे आये और समाज मे फैली हुई एसी कूरीतीयों प्रतिबंध लगाने का काम करे।


इस तरह की बुराईयां हर समाज में किसी न किसी रूप में प्रचलित है। समाज में प्रचलित एसी बुराईयां जिन से समाज का हर व्यक्ति पिडित है लेकिन वो समाज के डर से ना तो बोल सकता है और ना ही अपनी पीड़ा व्यक्त कर सकता है। अब यदि कोई मृत्यु भोज का आयोजन करेगा तो उसे भी जेल जाना पड़ेगा।


समाज हर उस समझदार व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस तरह की बुराइयों को खत्म करने की पहल करे। समिति अध्यक्ष एडवोकेट मुराद अहमद, कोषाध्यक्ष अली मनियार, महासचिव निसार पडियार व इमरान खान, उपाध्यक्ष रिज़वान अहमद, मीडिया प्रभारी जाफर लोहानी आदि।