मजदूर के बेटे ने 10वीं में किया टॉप


अभावों में खिलती प्रतिभा, मजदूर के बेटे ने 10वीं में किया टॉप, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। उसे न तो मंच की जरुरत होती है और न ही किसी सहारे की। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मजदूर के बेटे ने। बेटे ने दसवीं में 95.34 फीसदी अंक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया।मंगलवार को जब बेटे का रिजल्ट आया तो परिजन खुशी से झूम उठे।


निकटवर्ती ग्राम लेटकाबास निवासी श्रवण लाल हरिजन के बेटे मनीष कुमार ने 10 वीं में 95.34 फीसदी अकं प्राप्त किये।मनीष बचपन से होनहार रहा है वह 10-12घंटे पढाई करता था। ओर सोशियल मीडिया से अभी तक दूर ही है। मनीष का सपना आईपीएस बनने का है। मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, अध्यापकों, शुभचिंतकों को दिया हैं। मनीष अपना आदर्श पूर्व राष्ट्रपति, वैज्ञानिक, शिक्षक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को मानता है।  


मनीष के पिता श्रवण लाल व माता शारदा देवी ने बताया कि हमारा दो कमरों का छोटा सा घर है जिसमे रहना, खाना, सोना, पढना आदि सभी कार्य किए जाते हैं। मनीष ने तमाम समस्याओं से लड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। मनीष शुरू से ही पढने मे होशियार रहा है हम तो अनपढ़, मजदूर वर्ग से है लेकिन बेटे की पढाई में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे ।माता पिता ने दिन रात मजदूरी कर बनाकर अपने बच्चें को पढ़ाया ओर बच्चें की पढ़ाई संबंधी हर जरुरत को पूरा किया। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों का सपना पूरा करने के लिए कभी भी हार नहीं मानेगी।


ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत


समाजसेवी संदीप मीणा व पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में टॉपर मनीष कुमार को घर पर साफा, माला पहनाकर एवं मिठाई से मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उर्मिला देवी, प्रधानाध्यापक रूडमल कपूरिया, भेरूलाल जाट, जितेंद्र बड़बड़वाल, सुभाष दिलाण, रामअवतार, मुकेश, लोकेश, राजेंद्र,बसंत शर्मा ओमप्रकाश, कैलाश, हरीश, धर्मेंद्र, रामअवतार दीक्षित सुरेंद्र, महावीर, नंदलाल, भेरूलाल, अर्जुन, छीतर मल, श्रीराम, बजरंग, सुगन चंद बुनकर, गोपाल धानका आदि ने बधाई दी