daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियन्ता आशीष डंगायच ने कहा कि बचाव ही उपाय हैं, यह शब्द डंगायच ने स्थानीय ग्रेड परिसर में कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच के बाद में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
डंगायच ने बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्स की पालना करने व स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करने की बात कही। कर्मचारी नेता प्रकाश मोहनपुरिया व कार्यालय कर्मचारी ओम प्रकाश गुर्जर ने कहा कि सभी को अपने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर के डाटा एंट्री ऑपरेटर नरेंद्र सक्सेना, प्रयोगशाला सहायक नवल किशोर असवाल, लैब सहायक विक्रम कुमार, व रवि कुमार ने जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियंता आशीष डंगायच, कर्मचारी नेता प्रकाश मोहनपुरिया, हेमपाल पोसवाल, ओम प्रकाश गुर्जर, चेतन कुमार सेन, हरि शंकर शर्मा, खुशबू देवतवाल, जगदीश प्रसाद, महेश यादव,धूणीलाल प्रजापति, ए के लोहानी आदि की जांच की। इस जांच की रिपोर्ट 2 दिन बाद में आएगी!