आम रास्ते मे मलबा पड़े होने से नाराज ग्रामीणों ने जताया रोष


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर) । कस्बे के आड़ा बाजार से तोपचीवाड़ा तक पानी की पाइप लाइन डालने के दौरान तोडी गयी सड़क का मलबा नही उठाने से नाराज व्यपारियो ने मंगलवार को जलदाय विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त किया एवं दुकानों के सामने पड़े मलबे को शीघ्र हटवाने की मांग की, जानकारी अनुसार तोपचीवाड़ा में पानी की समस्य का समाधान करने के लिए जलदाय विभाग द्वारा आड़ा बाजार गांधी चौक होते हुए पानी की पाइप लाइन डाली गई है।उक्त लाइन को डालने के दौरान जलदाय विभाग ने शीशी सड़क को तोड़ा था जिसका मलबा दुकानों के सामने इकठा हो रहा है। जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है साथ ही मलबा उड़कर दुकानों में जाता है। जिससे व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।


यहां सड़क का मलबा नही हटाने से नाराज ग्रामीण सीताराम नटानी, रामकुमार यादव,महावीर बदोलिया, अनिल चौधरी,सुरेश कुमावत,सुरेश ,रणजीत,शंकर यादव,गुड्डू सोनी,विक्की कुमार सहित कई लोगो ने जलदाय विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया और जलदाय विभाग के जेईएन कार्यालय पहुचकर जेईएन रामावतार सिंघोदिया से मिलकर दुकानों के सामने पड़े सड़क के मलबे को तत्काल प्रभाव से उठाने की मांग की। उन्होंने मांग की जब तक मलबा उठाया नही जाता तब तक मलबे पर पानी डलवाया जाए ताकि मिट्टी उड़कर दुकानों में न जाएं।बाद में जलदाय विभाग के जईएन के ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया,


क्या कहते है जलदाय विभाग के जेईएन-
जलदाय विभाग का कहना है कि मलबे पर टैंकर से पानी गिरवा दिया गया था ताकि मिट्टी न उड़े। शीघ्र मलबे को उठाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। (जलदाय विभाग के जेईएन को समस्या अवगत करवाते ग्रामीण)