आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है शालू


चंदवाजी के श्री श्याम विद्यापीठ में टॉप पर रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन करते संस्था निदेशक व अन्य


12 वीं विज्ञान वर्ग परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया जिला टॉप, पिता प्लास्टिक दाना की फैक्ट्री में करते हैं काम


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 98 पॉइंट 4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चंदवाजी के श्री श्याम विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शालू कुमारी ने जिला टॉप किया है। 


शालू के पिता अतर सिंह मानपुरा के रीको लेदर कंपलेक्स में एक प्लास्टिक दाना बनाने की  कंपनी संभालते हैं। शालू ने बताया कि वह आईएएस बनकर समाज सेवा करना चाहती है। वह स्कूल से जाने के बाद रोजाना करीब 6 घंटे घर पर पढ़ाई करती थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय श्री श्याम विद्यापीठ चंदवाजी के निदेशक बी.एस. यादव, माता-पिता तथा अन्य शिक्षकों को दिया। शालू कुमारी ने बताया कि छात्रों को फ्री होकर पढ़ाई करनी चाहिए। जब पढ़ने का मन हो तभी पढ़ना चाहिए। उसने बताया कि पढ़ाई के अलावा गार्डनिंग का शौक है तथा वह बैडमिंटन भी खेलती है।


विद्यालय के ही रवि कुमावत ने  97.2% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। रवि कुमावत ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहता है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय है  संस्था के निदेशक बीएस यादव तथा अपने माता-पिता को दिया है। इसके अलावा उसे गाने सुनने तथा क्रिकेट खेलने का शौक है । शालू ,रवि कुमावत सहित अन्य टॉपर छात्रों का श्री श्याम विद्यापीठ चंदवाजी के निदेशक बीएस यादव के नेतृत्व में साफा पहनाकर तथा मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। निदेशक बीएस यादव सहित अन्य स्टाफ ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।