उषा फैन ने ब्लूम सीरीज को मजबूत किया


(डे लाइफ डेस्क)


मुम्बई। भारत की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों में से एक, उषा इंटरनेशनल ने इस अपनी मशहूर ब्लूम फैन सीरीज में दो नए बेहद खूबसूरत पंखों- डहलिया और लिली की पेशकश की है। यह सीरीज फूलों से प्रेरित है। यह रेंज गुडबाय डस्‍ट फिनिश के साथ आती है जोकि पंखों पर धूल जमने से रोकता है और उन्‍हें साफ करना आसान और परेशानी रहित है। उषा ब्लूम फैन कम वोल्‍टेज पर चल सकते हैं और इनके ब्‍लेड की अनोखी डिजाइन ज्‍यादा हवा देती है  और आपको पूरे दिन ठंडा एवं तरोताजा बनाए रखती है।


ब्लूम फैन सीरीज बेहद वाइब्रैंट और खूबसूरत है। यह शानदार क्‍वालिटी और परफॉर्मेंस का वादा करती है जिसके लिए उषा के पंखों पर भरोसा किया जाताहै। लिली और डहलिया दोनों पंखों में चार ब्‍लेड दिए गए हैं और यह 16 पोल स्‍ट्रान्‍ग मोटर से सुसज्जित है जोकि पंखों के जीवन काल को बढ़ातीहै और शानदार हवा (250सीएमएम) और स्‍पीड (280आरपीएम) देती है। इन पंखों में पीपीजी एशियन पेंट्स की नोवेल साइलेन टेक्‍नोलॉजी का प्रयोगकिया गया है जोकि इन्‍हें धूल, तेल,नमी, स्‍क्रैच और स्‍टेन रेजिस्‍टेंट बनाते हैं और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी टिकाउपन देते हैं।


इन पंखों को खूबसूरती से बनाया गया है और यह दो रंगों की डिजाइनों – स्‍पार्कल व्‍हाइट व सिल्‍वर, स्‍पार्कल ब्‍लैक एवं मैरून,और स्‍पार्कल ब्राउन व गोल्‍ड में उपलब्‍ध हैं। उषा ब्‍लूम लिली की कीमत 4900 रुपये और उषा ब्‍लूम डहलिया की कीमत 4800 रुपये है और ये दो साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। ये पंखें भारत में रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध हैं।