सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कंवरपुरा में लहलाएंगे पेड़ पौधे


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर पूर्व सरपंच बसंत शर्मा की मेहनत आज भी रंग ला रही है उनके सरल व्यक्तित्व और गांव की जनता को एक साथ लेकर चलने की क्षमता ने ग्राम पंचायत कंवरपुरा का नाम रोशन किया है। इस पहल में गांव के समस्त गणमान्य लोगों के सहयोग से तेजा आश्रम के पास जयपुर विकास प्राधिकरण से 1.5 हेक्टर जमीन पंचायत के लिए एलोट कराने से लेकर इसमें गांव वालों के सहयोग से वीर तेजाजी का भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया इस प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का सहयोग भी अतुल्य रहा उन्होंने जो सुविधा शहर में मिलती है उस सुविधाओं को गांव में भी स्थापित करके यह सिद्ध कर दिया की गांव भी शहरों से कम नहीं है औऱ उन्होंने जब से इस पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के लिये गोद लिया है। तब से पंचायत का सर्वांगीण विकास हुवा है।


पंचायत मैं मूलभूत सुविधाओं के साथ उन्होंने ओपन जिम की शुरुआत करके गांव को बड़ी सौगात दी है  जिससे आज गांव  की सभी माता बहने भाई रोज सुबह कसरत करते हैं और फिट इंडिया मूवमेंट के सपने को साकार कर रहे हैं इसी प्रांगण में गांव वालों ने रिलायंस फाउंडेशन एवं आम जनता के सहयोग से  पेड़ पौधे लगाएं और इनके रखरखाव हेतु फेंसिंग कार्य और इन पौधों को अपने बच्चों की तरह पालने का संकल्प भी लिया  भी लिया। उन्होंने बताया की रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में जो कार्य किए जा रहे हैं उनका फायदा आज कंवरपुरा को ही मिल रहा है जिसमें उन्होंने कंवरपुरा को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना से लेकर उसके सफल क्रियान्वयन तक हमारी मदद की और इस सोच को पंचायत के प्रत्येक जन तक पहुंचाया। जिसकी बदौलत आज गांव के लोग आकर इस पावन धरा में पौधे लगाकर और उनको पालने हेतु स्वेच्छा से से पानी भी दे रहे हैं। यह संदेश  भी दे रहे हैं कि बेटी के जन्म पर और जो बेटी गांव में बहु बनकर आएगी वह इस आश्रम में एक पौधा लगाएगी इस प्रथा का शुभारंभ आने वाली हरियाली अमावस्या से किया जायेगा। जिससे आने वाले समय में पिपलांत्री की भांति ये आश्रम भी हरा भरा दिखेगा ओर हरियाली की ये छटा और विकास की रोशनी आसपास के ग्राम पंचायतों में मैं फ़ेलेगी जिससे इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी होगा इस मुहिम से पर्यावरण तो शुद्ध होगा ही साथ साथ में एक नई सोच ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी ग्राम वासियों मैं होगा जो सदैव गांव के विकास हेतु अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।


इस कार्ये मैं कोरोना के दिशा निर्देशों को ध्यान मे रखते हुये युवा मंडल अध्यक्ष कमलेश हरितवाल, रोशन चौधरी ,पवन चौधरी, कृष्ण कुमार, राकेश जाट, कानाराम जाट,मनीष जाट, पिंटू जाट, प्रकाश जाट ,रामगोपाल जाट, हँसराज चौधरी, राजेन्द्र नरुका, रमेश, चौधरी, मोहित मीना, रामचंद्र जाट, शम्बू सिंह,मुकेश चौधरी, महेश जाट, रोहित शर्मा, ललित शर्मा, सीता राम जाट, हनुमान, राधाकृष्ण सारण, रामस्वरूप जाट, रतन दादरवाल, रीछ पाल जाट और रिलायंस फाउंडेशन के ग्राम स्रोत व्यक्ति प्रदीप ने आगे आकर तपती धूप मैं पौधों को बचाने हेतु पानी भी दे रहे और तारबन्दी हेतु श्रमदान भी कर रहे हैं जो सबके लिये अभिमान कि बात है और गांव के सर्वांगीण विकास मैं अपनी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित भी करता है। यह जानकारी पूर्व सरपंच बसन्त शर्मा ने दी हैं।