(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर ग्राम पंचायत बिशनगढ़ में विवेकानंद विधालय व गोविंदम सेवा संस्थान के सानिध्य में रक्तदान शिविर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन में जयप्रकाश यादव ने रक्तदाताओं को साबुन व मास्क वितरण किया। जयप्रकाश यादव ने बताया कि रक्तदान करके लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है। साथ ही साथ रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गुरुकुल ब्लड बैंक का योगदान रहा। ब्लडबैंक द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यकम में महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
इस दौरान गोविंदम सेवा संस्थान के राजेश कुमार, विद्यालय के निदेशक विकास कुमार व बजरंग मित्र मंडल व नारायण दास सेवा समिति के पदाधिकारी, सहित, श्रीराम काकोडिया, लेखक शिवराम यादव, रामकरण बुनकर, धर्मेंद्र यादव सरकारी क्लासेज, राजेश कायरा, भगवान हनिनवाल, राहुल टाटला, गणपत गुर्जर, विनोद यादव, राजाराम यादव, अनुज यादव, रूद्राक्ष यादव, दीपू सोलयनगया, आदि मौजूद रहे।