रामकुमार कस्वा ने किया थाना अमरसर का औचक निरीक्षण      


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। अति. पुलिस अधीक्षक, रामकुंवार कस्बा ने सुरेंद्र सिंह वृताधिकारी वृत शाहपुरा व मन थानाधिकारी सुरेश रोलन ऊ.नि. की उपस्थिति में अमरसर थाने का औचक निरीक्षण किया। थाने पर अनुसंधान अधिकारीयो की मीटिंग ली जाकर पेंडिंग मुकदमो के निस्तारण व मालखाना निस्तारण, कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता के सम्बन्ध में जारी विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश फरमाये।


स्टाफ की मीटिंग ली जाकर मुलाजमानो की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया था आत्महत्या की बढ़ती मनोवृति के सम्बन्ध में विस्तार से मार्गदर्शन किया गया। समस्त मुलाजमनो को तनाव मुक्त रहकर अपना कार्य ईमानदारी से करने हेतु निर्देशित किया गया। कस्बा अमरसर में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता शिविर में आवश्यक उपाय साझा किए गए। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह वृताधिकारी वृत शाहपुरा व मन थानाधिकारी सुरेश रोलन ऊ.नि थाना अमरसर उपस्थित रहे।