daylfe.page desk
मनोहरपुर (जयपुर)। प्रवासी श्रमिकों की कोविड-19 की जांच, होम हाइसोलेशन व क्वारेटाइन सेंटरो में रह रहे प्रवासियों मजदूरों की जांच की गई। ब्लॉक से चिकित्सा विभाग की टीम के साथ ताला पीएचसी टीम भी रही मोजूद, ताला व राजपुरवास ताला सेंटर से प्रवासीयो लोगों की ली कोविड-19 के सैंपलिंग, ताला पीएचसी आयुष डॉ. रिजवान अहमद ने दी जानकारी।
37 प्रवासियों के सेम्पल लिए गए हैं। इस अवसर पर डॉ. रिजवान अहमद व स्टाफ द्वारा सेना के 20 जवानों की शहादत में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी प्रदान की।