मनोहरपुर में वनकर्मियों ने करवाई वन्य जीव गणना 


गत वर्ष की तुलना में इस बार वन्य जीव पाए कम, 
अनुमानित संख्या में वन जीवों की हुई गणना, 
परमानन्द महाराज के मन्दिर के पास मिले पैंथर के पैरों के निशान , 
मनोहरपुर वन नाका क्षेत्र में हुई गणना, 


जाफर लोहानी
(daylife.page)
 
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर क्षेत्र के वन नाका क्षेत्र में वन विभाग द्वारा की गई वन्यजीवों की गणना के दौरान शनिवार को मनोहरपुर वन क्षेत्र में पिछ्ले वर्ष की वन्यजीवों की गणना से इस बार की गणना में कम संख्या में वन्य जीव पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहरपुर के कुंडा परमानंद धाम, कुंडा धाम के समीप स्थित माधवदास के स्थान, रामबाग बदर निवास भैरू के स्थान पर, बिशनगढ़ अरड़की बांध के पास गौशाला, प्रतापपुरा एनीकट के पास पांच स्थानों पर दो- दो कर्मचारियों की नियुक्ति कर वन्यजीवों की गणना का कार्य किया गया।  गणना के दौरान परमानंद महाराज के मन्दिर के पास एक पैंथर के पग मार्क मिले है और गीदड़, जरख, जंगली बिल्ली, मरू बिल्ली, साधारण बिल्ली, लोमड़ी, बिज्जू, रोजड़ा, शेली, मोर, सांडा आदि वन्यजीव अनुमानित संख्या में पाए गए हैं। इस बार वर्षा होने से जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इस वजह से जंगली जानवर जल स्थलों के पास कम आए हैं। जिसके चलते गत वर्ष की तुलना में इस बार वन्यजीव कम पाए गए हैं।



इनका कहना है 
फॉरेस्टर बाबूलाल मीणा ने बताया कि इस बार वर्षा होने से जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इस वजह से जंगली जानवर जल स्थलों के पास कम आए हैं, जिसके चलते पिछले साल की तुलना में इस बार वन्यजीव कम पाए गए हैं।