क्रिकेटरों ने खेत में बनाया पिच, सुबह-शाम कर रहे प्रैक्टिस


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना के कारण लॉकडाउन में सब घर के अंदर वक्त बीता रहे थे। उसके बाद अनलॉक 0.1 में छूट मिलने पर लोगों की बाजार में भी चहल-पहल बढ़ी है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में कई युवा क्रिकेटर एकेडमियों का सहारा लेकर अपने पसंदीदा खेल की तैयारी में जुटे हुए थे। लॉक डाउन के बाद सब घरों में कैद हो गए थे। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा क्रिकेटरो ने परिवार के साथ समय बिता कर सुबह-शाम अपने खेतों में पिच बनाकर प्रेक्टिस कर रहे है। कई प्रतियोगिताओं एवं जिलों क्रिकेट खेल चुके प्रतापपुरा के तेज गेंदबाज जयराम गुर्जर ने बताया की लॉक डाउन में अपने खेतों में ही पिच बनाकर रोजाना सुबह-शाम तैयारी कर रहे है। जिससे तैयारी में कोई रुकावट न आये। वही जयराम कॉलेज प्रथम वर्ष की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य जल्द ही आईपीएल में जगह बनाना है। जिससे मेरे गाँव एवं परिवार का नाम रोशन हो सके।


इधर कई एकेडमी एवं संगठनों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल चुके नवलपुरा के जितेंद्र यादव ने बताया कि घर पर तैयारी करने में मजा आता है। अभी जयपुर में एकेडमी के बन्द होने से घर पर तैयारी कर रहे है। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रोजाना क्रिकेट मैच खेलते है। उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य आईपीएल खेलना है।