कोरोना योद्धाओं का सम्मान हमारा नैतिक दायित्व : बेनीवाल


(डे लाइफ डेस्क)


शाहपुरा (जयपुर)। कोरोना संक्रमण महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। सम्मान से नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने वाले का हौसला बढ़ता है। यह बात शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल की पत्नी सविता बेनीवाल ने शाहपुरा में भामाशाह पुनीत भगेरिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही।


उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना योद्धाओं द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत सराहनीय कार्य है। सबसे पहले शाहपुरा के नोडल केंद्र कल्याण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह पुनीत भगेरिया की ओर से समाजसेविका बेनीवाल, नगर पालिका ईओ ऋषिदेव ओला, सीए रतन अग्रवाल, कांग्रेस नेता बंशीधर सैनी, इंद्राज पलसानिया, भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोड़िया, प्रमोद अग्रवाल व साहिल अलग की मौजूदगी में एक डिजिटल थर्मल मशीन, 100 शिक्षक व शिक्षिकाओ का गमझा व शॉल एवं सेनेटाइजर भेंट कर हौसला बढ़ाया गया।


इस दौरान नोडल प्रभारी व प्रधानाचार्य रुड़मल कपूरिया ने समाजसेविका सविता बेनीवाल का शॉल ओढ़ाकर व भामाशाह पुनीत भगेरिया का साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया। इसके बाद शाहपुरा रोड़वेज आगार के शाहपुरा प्रभारी शिप्रा शाहनिवाल व कोटपूतली मुख्य प्रबंधक पवन कुमार सैनी समेत करीब 200 कार्मिकों 2 डिजिटल थर्मल मशीन, गमझा व शॉल एवं सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया गया। साथ ही राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा व ईओ ऋषिदेव ओला की मौजूदगी में भामाशाह पुनीत भगेरिया की ओर से समाजसेविका सविता बेनीवाल द्वारा रामगंज व जयपुर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी करके आये डॉ. प्रीति मीणा, डॉ. यशवन्त चौहान, डॉ. घनश्याम मीणा, डॉ. संजय शेखावत समेत 11 कार्मिकों का सम्मान भी किया गया।



वाटर कूलर किया भेंट- भीषण गर्मी को देखते हुए भामाशाह पुनीत भगेरिया की ओर से राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा में वाटर कूलर भेंट किया गया। जिसका समाजसेविका सविता बेनीवाल ने फीता खोलकर शुभारंभ किया गया। वाटर कूलर लगने से मरीजों व मरीजों के साथ आने वाले लोगों को पानी पीने की सुविधा मिलेंगी। इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा, ईओ ऋषिदेव ओला, चिकित्सालय प्रभारी डॉ हरीश मोहन मुदगल,कांग्रेस नेता पवन भगेरिया, नगर अध्यक्ष बंशीधर सैनी, भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोड़िया, कांग्रेस नेता इंद्राज पलसानिया, बंटी, प्रमोद अग्रवाल, साहिल अलग, मेल नर्स प्रमोद शर्मा, पृथ्वी सिंह पलसानिया समेत कई चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान समाजसेविका बेनीवाल का शॉल ओढ़ाकर व भामाशाह भगेरिया का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।


भामाशाह पूर्व में भी कर चुके हैं कई सम्मान- भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोड़िया ने बताया कि कोविड-19 महामारी में पूर्व में भी भामाशाह पुनीत भगेरिया ने उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा  को 1 डिजीटल थर्मल मशीन, 20 कर्टन पानी की बोतल, तहसीलदार शाहपुरा को 2 डिजीटल थर्मल मशीन, डीएसपी शाहपुरा को 1 डिजीटल थर्मल मशीन,  पुलिस थाना शाहपुरा को1 डिजीटल थर्मल मशीन,  ब्लॉक सीएमएचओ शाहपुरा को 1 डिजीटल थर्मल मशीन, राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा को 2 डिजीटल थर्मल मशीन, 97 कार्मिकों का सम्मान, जिला परिवहन अधिकारी शाहपुरा को 1 डिजीटल थर्मल मशीन, 11 कार्मिकों का सम्मान, नगर पालिका शाहपुरा को 2 डिजीटल थर्मल मशीन, 500 कोविड-19 पोस्टर, 30 कर्टन पानी की बोतल, एईएन विधुत निगम कार्यालय शाहपुरा को1 डिजीटल थर्मल मशीन, 5 कार्मिकों का सम्मान, जलदाय विभाग शाहपुरा को1 डिजीटल थर्मल मशीन, 25 कार्मिको का सम्मान,आयुर्वेद चिकित्सालय शाहपुरा - 5 लीटर काढ़ा गर्म रखने के लिए थमर्स, 70 मास्क- एन 95 भेंट कर चुके हैं। जिस पर सभी विभागीय अधिकारियों ने भामाशाह भगेरिया का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा शाहपुरा के पिपली तिराये पर कोरोना से बचाव की जानकारी की पेंटिंग आदि कार्य भी करवा चुके हैं।