हैरिटेज और ग्रेटर निगम के लोगो के लिये आमजन से डिजाइन आमंत्रित
daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज लोगो में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये आमजन से दोनों निगमों के लोगो की डिजाईन आमंत्रित की गई है। इसके लिये 2 जुलाई तक heritagecelljmc@gamil.com पर ईमेल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। सर्वश्रेष्ठ डिजाईन का प्रयोग ऑफिशियल लोगो के तौर पर किया जायेगा।
अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग ने बताया कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर दोनों के लिये हिन्दी और अग्रेजी दोनों भाषाओं में लोगो आमंत्रित किये गए है। लोगो के आवेदन की एन्ट्री नि:शुल्क है। प्रत्येक डिजाईन के साथ उसका संक्षिप्त विवरण आवश्यक है कि किस प्रकार यह डिजाईन जयपुर की आत्मा को प्रदर्शित करेगी। उन्होंने बताया कि लोगो इस प्रकार का होना चाहिए जिसका प्रयोग बेवसाईट, मोबाइल एप्प, सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फैसबुक, इस्टाग्राम तथा ब्लेक एंड वाईट दस्तावेजों, ऑफिशियल स्टेशनरी, मैग्जीन, हार्डिग, स्टेण्डी, ब्राउसर, लीफलेस्ट् तथा पम्फलेट आदि पर किया जा सके।
इसके साथ ही लोगो का डिजाईन मूल होना चाहिए जो किसी प्रकार से भारतीय कॉपीराईट एक्ट 1957 तथा किसी भी थर्ड पार्टी के बौद्विक सम्पदा अधिकारों का हनन नहीं करता हो। लोगो का प्रयोग पूर्व में किसी भी प्रकार के प्रिन्ट या डिजीटल मीडिया में नहीं हुआ हो।
तकनीकी बातों का भी रखे ध्यानः-
लोगो का आवेदन जेपीजी, पीडीएफ और पीएनजी फार्मेट में ही करें। लोगो का डिजाईन रंगीन और सीवाईएमके और आरजीबी फार्मेट में होना चाहिए। लोगो का आकार 5 सेन्टीमीटर गुणा 5 सेन्टीमीटर से 60 सेन्टीमीटर गुणा 60 सेन्टीमीटर के बीच होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिये नगर निगम की बेवसाईट www.jaipurmc.org पर विजिट किया जा सकता है।