हनुतिया में कोरोना योद्धाओं का सम्मान


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर समाजसेवी रामजी लाल मीणा (ग्राम मारखी) द्वारा कोरोना कन्ट्रोल रूम हनुतिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नायब तहसीलदार अमरसर के मुख्य आतिथ्य में कोरोना योद्धाओं का माला व साफा पहनाकर हौसला अफजाई करते हुए सम्मान किया गया। 


इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं के रूप में कोरोना कन्ट्रोल रूम अध्यक्ष सोहन लाल सैनी, बाबू जी जगदीश पारीक, प्रशासक व ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोडवाडिया, ओम प्रकाश जाट, रामेश्वर जी जाट, समस्त बीएलओ टीम, निगरानी दल के सभी सदस्य व युवा जाट मंच उपाध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर, लोकेश हॉस्पिटल निदेशक लोकेश पलसानिया, छोटूराम मीणा उपस्थित रहे।