daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर समाजसेवी रामजी लाल मीणा (ग्राम मारखी) द्वारा कोरोना कन्ट्रोल रूम हनुतिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नायब तहसीलदार अमरसर के मुख्य आतिथ्य में कोरोना योद्धाओं का माला व साफा पहनाकर हौसला अफजाई करते हुए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं के रूप में कोरोना कन्ट्रोल रूम अध्यक्ष सोहन लाल सैनी, बाबू जी जगदीश पारीक, प्रशासक व ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोडवाडिया, ओम प्रकाश जाट, रामेश्वर जी जाट, समस्त बीएलओ टीम, निगरानी दल के सभी सदस्य व युवा जाट मंच उपाध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर, लोकेश हॉस्पिटल निदेशक लोकेश पलसानिया, छोटूराम मीणा उपस्थित रहे।