कोरोना योद्धाओ एनसीसी कैडेट्स का यस वी कैन संस्था ने किया सम्मान,पुष्प वर्षा कर बढाया हौसला
daylife.page
शाहपुरा/मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना के खिलाफ जंग में एनसीसी कैडेट भी कोरोना योद्धा बनकर मैदान में उतरे है। कस्बे मे एनसीसी के कोरोना योद्धाओ का यस वी कैन सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर माला साफा पहना डायरी पैन देकर शाहपुरा के पीपली तिराहे पर सम्मान किया।
इस मौके पर संस्था प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र बडबडवाल,धर्मपाल यादव ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स अपने जीवन की चिंता छोड जनता को बचाने के लिए दिन रात सेवा मे लगे रहें। इस मौके पर मौजूद लोगो ने एनसीसी केडिडे्ट धर्मेंद्र मंगावा,राजेंद्र बल्लीवाल,जितेंद्र बल्लीवाल, चंचल शर्मा,विनोद सामोता का सम्मान कर उनके द्वारा लाँकडाउन समय मे किए गए कार्य की प्रशंसा की और उनके सहयोग की सराहना की और आगे भी अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन किया। इस मौके पर सुरज्ञान लौमोड,धर्मेंद्र रूंडला,कुलदीप चौहान,कृष्ण,बिट्टू,अविराज आदि मौजूद रहे।