daylife.page
जयपुर। गुलाबी नगर, मेट्रो सिटी जयपुर में हर वर्ष की भांति "द बाइक ग्रासफिल्ड रिसोर्ट", श्याम नगर सोडाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की नामी हस्तियों ने बढ़-चढ़ कर शिरक़त की। इस अवसर पर रिसोर्ट के जनरल मैनेजर वीरेन्द्र राठौड़, एच.आर. मैनेजर दिनेश सुंडा, अकाउंट मैनेजर दीपेंद्र चौधरी, सिक्युरिटी इंचार्ज मानसिंह, अशोक शर्मा, पंडित दिनेश तिवारी, राकेश जांगिड़, अन्य सदस्यों एवं शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने पौधे लगाए।
जनरल मैनेजर वीरेन्द्र राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंकसिटी अब मेट्रो सिटी बनती जा रही है ऐसे में हरियाली के साथ खुशहाली को बढ़ावा देने के मकसद से हम द बाइक ग्रासफिल्ड रिसोर्ट के सभी स्थानों, यूनिट्स पर पौधारोपण कार्यक्रम लगातार करते रहेंगे ताकि पर्यावरण एवं हरियाली से हम सबको शुद्ध साँस मिल सके। राठौड़ ने पौधारोपण कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।