(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत नयाबास के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि सेवा करने से सुकून मिलता हैं, यह शब्द चौधरी ने नयाबास ग्राम पंचायत में नरेगा मजदूरों को फल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
चौधरी ने कहा कि झुलसा देने वाली सूर्य की किरणें व आग की तरह धधकती हुई जमीन में पैदा होने वाली उमस से इंसान का ब्लडप्रेशर कम व अधिक होता रहता हैं ऐसे में इंसान को बार-बार प्यास लगती हैं। ऐसे में अगर पानी नहीं मिले तो हालात और भी खराब हो सकते हैं। इसी प्रकार पशु-पक्षियों के लिए भी हमको सोचना होगा और इंसानों के लिए प्याऊ व पक्षियों के लिए परिंडा जरूर लगाने होंगे। इस अवसर पर समाज सेवी मुकेश जाट, रामलाल जाट, सायर मल सेपट, रेखा जाट व मेट अनु देवी आदि उपस्थित थे।