फाइल फोटो : डा. कीरिट सोलंकी (सांसद)
daylife.page
जयपुर। खेलों में भीआत्मनिर्भर भारत के निर्माण में डा. कीरिट सोलंकी, सांसद अहमदाबाद पश्चिम,चेयरमैन पारलियामेन्ट्ररी कमेटी, पैनल स्पीकर लोकसभा के नेतृत्व में ईश्वर सिंह हरियाणा, डा. राकेश गुप्ता दिल्ली और अरूण कुमार गुजरात से इन सभी के प्रयास द्वारा भारतीय ड्रॉप रोबॉल महासंघ फीट इण्डिया मूमेंट के द्वारा खेलों से वंचित ग्रामीण व गरीब बच्चों में स्वास्थ्य जागृति एवं खेलों से जोड़ने के लिए और भारतीय खेलों के संघों को साथ जोड़कर स्वदेशी खेलों के प्रमोशन के युवा एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा बनाई गई नई खेल नीति के तहत भारतीय खेलों को विश्वस्तर खेला जा सके।
इस प्रयास के साथ ग्रामीण खिलाडियों के टेलेंट को तराशा जा सकेगा ताकि भारतीय खेलों को विश्व मंच पर खेला जा सके। राजस्थान ड्रॉप रोबॉल सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने सांसद के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि अगर सभी संसद अपने अपने जिले से खेल मंत्री और भारत सरकार से चर्चा करे तो निश्चित ही खेलों को मामले में भी भारत को आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।