बालश्रम एक अभिशाप है : सोनी


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी ने कहा कि बालश्रम एक ऐसा अभिशाप है, यह शब्द सोनी ने विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर कहे। बालश्रम मासूम बच्चों के बचपन के सुनहरे सपनों को छीन लेता है। आज विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर आइये, हम सब मिलकर बालश्रम को रोकने में अपनी सामाजिक भागीदारी को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर बच्चों के सुनहरे भविष्य का निर्माण करें।



इस अवसर पर मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी ने कहा कि धनवान लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि गरीब की ख़िदमत भी ख़ुदा की एक इबादत के बराबर ही मानी जाती हैं। इससे ख़ुदा भी खुश होगा और दिल को सुकून भी मिलेगा।