अन्तर्राज्यीय क्रूड ऑयल चोर गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार


अन्तर्राज्यीय क्रूड ऑयल चोरी करने वाली गैंग का मुख्य सरगना व सह साथी गिरफ्तार
ऑयल की मुख्य पाइप लाइन से उच्च तकनीकी के वॉल लगाकर करते थे ऑयल चोरी
मुल्जिमों से पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने  क्रूड ऑयल चोरी करने वाली अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय क्रुड ऑयल चोरी करने वाली गैंग का सरगना व सह साथी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष माह नवंबर 2019 में शाहपुरा क्षेत्र के पुलिया के पास गुजरने वाली पाईप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने का प्रकरण उजागर हुआ था। प्रकरण को मध्यनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रैंज एस. सेंगाथिर व पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण व अन्य उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। एस. सेंगाथिर ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए थे। ऑयल के अधिकारियों की टीम द्वारा तकनीकी पुष्टि के होने पर पाइपलाइन से तेल चोरी का स्थान चयनित हुआ था। 


घटनास्थल के मायने से पुलिस अधीक्षक व ऑयल के अधिकारी हदबस्त रह गए थे। क्योंकि पाइप लाइन से तेल चोरी करने के लिए जो सुरंग बनाई गई थी। उसकी गहराई व उसके अंदर की व्यवस्था काफी उच्च तकनीकी की थी। घटना के तुरंत बाद जयपुर ग्रामीण की टीम द्वारा एक अभियुक्त बब्बन पुत्र सज्जाद मंसूरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान क्रूड ऑयल चोरी करने वाली गैंग का मुख्य सरगना व साथियों के नाम भी सामने आए। 


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जयपुर गैंग के मुख्य सरगना सहित अन्य सदस्यों का ब्यौरा साइबर सेल को दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली द्वारा इस कार्य के लिए शाहपुरा थाना अधिकारी दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई दिल्ली के होने की सूचना पर थाना शाहपुरा के पुलिस सुभाष कमल को दिल्ली भेजा गया। जिन्होंने अभियुक्तों द्वारा दिए गए तकनीकी आधार पर मुख्य सरगना के बारे में जानकारी एकत्रित की तत्पश्चात थानाधिकारी शाहपुरा दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली रवाना हुई अभियुक्त के मकान पर दबिश दी गई। सरगना के परिजनों द्वारा पुलिस की भनक लगने पर उन्होंने अपने मकान को अंदर से बंद कर लिया। जिसे काफी प्रयासों के बाद खुलवाया गया, अभियुक्त राशिद की तलाश की गई तो वह अपने मकान के शौचालय के अंदर बने एक खिड़की में छुपा मिला। अति. पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा ने यह जानकारी दी।