आठ लाख रुपये की अंग्रेजी शराब को जप्त


चंदवाजी ओर मनोहरपुर पुलिस ने सँयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार


जाफर लोहानी
daylife.page 


मनोहरपुर/चंदवाजी (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के टोल प्लाजा पर मनोहरपुर एवं चंदवाजी पुलिस ने सँयुक्त कारवाई करते हुए देर रात्रि में तीन लग्जरी कारों में अवैध रूप से परिवहन की जा रही करीब आठ लाख रुपये की अंग्रेजी शराब को जप्त कर चार अंतर्राज्य तस्करों को गिरफ्तार किया है।


शंकर दत्त शर्मा एसपी जयपुर ग्रामीण ने बताया कि हाइवे पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लग्जरी गाड़ियों में गुरुग्राम हरियाणा से महंगे ब्रांड के अंग्रेजी शराब जयपुर लाई जा रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्ञान चंद यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोहरपुर रामस्वरुप बैरवा व थाना प्रभारी चंदवाजी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमो का गठन करके रात्रि 1 बजे से नाकाबंदी शुरू की गई।


एएसपी कोटपूतली रामकुवार कस्वा ने बताया कि मनोहरपुर टोल नाका पर कोटपूतली की तरफ से एक इनोवा एवं दो इटोस कार जो टेक्सी परमिट गाड़ीयां आई।जिस पर शक होने पर उन्हें रुकवाया जाकर चेक किया तो तीनों गाड़ियों में कुल 283 बोतल महंगे विदेसी ब्रांड की अंग्रेजी शराब कार्टूनों में पैक पाई गई। जिस पर पुलिस ने तीनो कारो को जप्त कर शराब का अवैध परिवहन कर रहे चारो अंतर्राज्य तस्कर गुहाला नीमकाथाना निवासी नंदू सिंह पुत्र नत्थू सिंह राजपूत, माली की कोठी जयपुर निवासी भोला शंकर पुत्र ननू राम धोबी, गुड़लिया का बास दोसा निवासी अभिषेक नरुका पुत्र शिवराज सिंह राजपूत एवं सरोली जमवारामगढ़ निवासी देवराज पुत्र गोविंद सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।
मनोहरपुर थाना पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से अनुसंधान कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब गुरुग्राम से लाई जा रही थी जिसे वे जयपुर में खपाने वाले थे। 


अपराध का तरीका


मुलजिम वर्तमान में कोरोना महामारी में आवश्यक सेवाओ एवं सामग्री के परिवहन की आड़ में तस्करी का गोरखधंधा कर रहे थे। इसके लिए एक गाड़ी जो सबसे आगे चल रही थी जिस पर जेएनयू हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं रिसर्च सेंटर का आवश्यक सेवाओ का पास गाड़ी के सामने वाले शिशे पर लगा कर चल रहे थे, जिससे पुलिस ,आबकारी एवं अन्य एजेंसियों को गुमराह किया जा सके। एसपी शंकर दत्त शर्मा ने गठित टीम के कार्य की सराहना करते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


ब्रांड विदेशी 


शैम्पेन, ग्लेन फिडीज, ग्लेन लिवेट, जेक डेनियम, एप्सल्युटक वोटका, शिवांजरीगल, ग्लेन मोरेंज, रेड लेबल, कुल 14 प्रकार की विदेशी ब्रांड की शराब पकड़ी गई।