(डे लाइफ डेस्क)
सेहतमंद, ताजगीभरी और चमकदार त्वचा पाना हर लड़की का सपना होता है। खूबसूरत त्वचा पाने के लिये एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ की एक्टर तन्वी डोगरा ने अपने फैन्स के साथ हाल ही में अपनी दादी मां के खूबसूरती के नुस्खे शेयर किये हैं। वह इस शो में स्वाति की भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक लाइव सेशन में, चमकती त्वचा के लिये सदियों पुराने नुस्खे के बारे में बताया, जो है बेसन हल्दी का लेप। यह फेस पैक बेसन, एक चुटकी हल्दी और मलाई को मिलाकर तैयार किया जाता है, जोकि त्वचा को पोषण देता है और उसे तरोताजा बनाता है।
तन्वी इस दमदार मिक्सचर को हर हफ्ते लगाती हैं और वह शूटिंग के लंबे थका देने वाले दिन के बाद इसका इस्तेमाल जरूर करती हैं। उन्होंने एक और टिप शेयर की है कि खूब सारा पानी पियें क्योंकि यह आपकी त्वचा को नमी देता है और आप तरोताजा नज़र आते हैं। इस बारे में बताते हुए, तन्वी कहती हैं, मैं अपनी दादी मां की फेवरेट पोती रही हूं और जब मैं छोटी थी तो वह मुझ पर अपने सारे नुस्खे अपनाती थीं। सबसे जरूरी गुरुमंत्र जो उन्होंने दिया था, वह है अपने शरीर से टाॅक्सिन निकालने के लिये जितना हो सके लिक्विड लो। मैं आर्टिफिशियल प्रोडक्ट और क्रीम्स पर निर्भर नहीं रहती हूं, क्योंकि नैचुरल प्रोडक्ट से मेरी त्वचा ज्यादा यंग और खूबसूरत नज़र आती है।
वह आगे कहती हैं हाल में मैंने डिटाॅक्स वाॅटर लेना शुरू किया है। यह मेरे रूटीन का एक हिस्सा है ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा पानी पी सकूं। मैं अपने सभी फाॅलोअर्स से कहना चाहती हूं कि घर पर रहते हुए, दादी मां के इन नुस्खों को आजमायें और अपनी त्वचा के खुद एक्सपर्ट बनें।