संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला महिला का शव 

(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय थाना इलाके के खोरा गांव में शुक्रवार शाम को 6 बजे एक खेत में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका महिला का शव मिला है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला केशव की शिनाख्त होने के बाद उसे न्यू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। 


जहां सुबह महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे थाने में सूचना मिलेगी खोरा लाड़खानी गांव में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है जिस पर पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा नेहा अग्रवाल, थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को पंचायत के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में नीचे उतरा उन्होंने आसपास के लोगों से महिला की शिनाख्त करने के लिए बुलाया जिस पर महिला की पहचान सुराणा ग्राम पंचायत में बावरियों की ढाणी निवासी ममता पत्नी चिरंजीलाल बावरिया उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई जिस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिन्होंने घटनास्थल पर आकर मृतका की पहचान की इसके बाद पुलिस ने अंधेरा होने पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए निम्स चिकित्सालय में रखवाया है मृतका के परिजनों का कहना है कि मृतिका दोपहर 2 बजे घर से बाहर निकली थी इसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं थी पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है।