रमजान का महिना रहमत और बरकतों वाला - समीर मलिक


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। भाजपा नेता समीर मलिक ने कहा कि रमजान का महिना रहमत और बरकतों का महीना हैं, यह शब्द मलिक ने जिक्र ए माहे रमजानके तहत कहे। मलिक ने कहा कि एक साल में 12 महीने आते हैं यह रमजान उल मुबारक का पवित्र महीना 11 महीनों का सरदार हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने की अहमियत फजीलत ज्यादा है खुदा ने इस महीने में किए गए दान पुण्यों का फल 70 गुणा बढ़ा दिया हैं। 


इस माह में जो इंसान एक पूण्य का कार्य करता हैं तो उसके नामा ए आमाल (बहीखाते) में एक नेकी करने के बदले में 70 नेकियों का पूण्य लिखा जाता हैं जबकि अन्य दिनों में एक नेकी के बदले एक ही नेकी लिखी जाती हैं!इसी कारण इस माह में अधिक लोग जरूरतमंद व गरीब की मदद करते हैं। 


उन्होंने कहा कि इस माह के अंतिम 10 दिनों में एक रात ऐसी भी आने वाली हैं कि जिसमे ख़ुदा से जो भी मांगे मिल जाता हैं। उन्होंने सभी लोगो से निवेदन किया है कि लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए अपने ख़ुदा को राजी करें व पूरी दुनिया के लिए अमन चेन की दुआएं भी करे।