(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना महामारी के चलते बहुत सारे योद्धा और समाजसेवक ऐसे भी हैं, जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर दूसरे लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। सामाजिक संगठन यस वी केन की अपील पर प्रथम रक्तदान शिविर शाहपुरा स्थित डाक बंगला परिसर मे रक्तदान शिविर लगाकर कोरोना पीड़ितों के लिए 58 यूनिट रक्तदान किया। टीम प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र बडबडवाल ने बताया कि रक्तदान करने वालों में शाहपुरा तहसीलदार संदीप चौधरी भी शामिल रहे तथा रक्तदाताओ का हौसला बढाया।
उपप्रदेशाध्यक्ष सुरज्ञान लोमोड ने बताया कि मंगलवार को कोरोना महामारी संकट में प्रभावित लोगों की मदद करने के उद्देश्य से शाहपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सोशियल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया और साथ ही सभी इच्छुक रक्तदाता मास्क लगाकर ही रक्तदान शिविर में आए। शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, इससे निश्चित ही कोरोना पीडितों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर शाहपुरा काग्रेसी नेता मनीष यादव व शाहपुरा प्रधान नंदलाल गोठवाल ने कहा कि रक्त की एक बूंद अनमोल है। देश में कोरोना महामारी के कारण बल्ड बैंको मे रक्त की कमी आने लगी है।
यस वी कैन टीम द्वारा रक्तदान शिवीर लगा रक्त संग्रहित कर इस कोरोना महामारी मे एक नैक काम किया है। फ्रीडम ब्लड बैंक जयपुर के डॉ सचिन चौधरी , सुपरवाइजर रामसिंह चौधरी, लैब टेक्नीशियन संजय चौधरी आदि ने रक्तदाताओं से ब्लड डोनेट करवाया। अतिथियों द्वारा रक्त दाताओं को डायरी, पैन व पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।रक्तदान शिविर में धर्मेंद्र रूंडला, रामकुवाँर कटारिया, राजेश हलसर, संदीप मीणा, पूरणमल बुनकर, धर्मपाल यादव, सुभाष पोषवाल, विजय तांबी, सुभाष स्वामी, अमित सोनी आदि मौजूद रहे।