रक्तदान शिविर में 240 यूनिट एकत्रित, बालिकाओं ने भी दिखाई रुचि 


पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सहित कई अधिकारियों ने बढ़चढ़कर रक्तदान में लिया हिस्सा 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)।  लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को रक्त की कमी ना हो इसलिए गुरुवार को एसआर फाउंडेशन सामाजिक संस्था की ओर से कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान का आयोजन किया गया! जिसमें 240 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ दादू दयाल आश्रम के संत लक्षणदास महाराज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार कमलेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा नेहा अग्रवाल  एवं थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा थे। 


शिविर में पुष्पादेवी मेमोरियल  अस्पताल एवं ब्लड बैंक की टीम ने 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका रजिस्ट्रेशन किया । जिनमे से 240 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का एसआर फाउंडेशन  के संरक्षक विमल केशुका, सचिव नितेश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया! संजीव यादव, ने बताया रक्तदान शिविर में भ्रष्टाचार एवं मानव अधिकार संस्थान, अखिल भारतीय भ्रष्टाचार संस्था, लीजेंट ग्रुप ,सुरासा ट्रस्ट,जनसेवक संस्था,आईसीआई बैंक ने सहयोग किया । कार्यक्रम के दौरान  कोरोना योद्धाओं वह सद्दाम ने सहयोग करने वाले चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया! इस दौरान अर्जुन सैनी, संपूर्णानंद शर्मा, बृजेश सोनी, परेश शर्मा, राकेश सैनी सहित कई लोग मौजूद थे। 
 
रक्तदान शिविर में बालिकाओं ने भी दिखाई रुचि
फाउंडेशन के संरक्षक केशुका ने बताया कि  शिविर  मैं पुलिस  उपाधीक्षक शाहपुरा नेहा अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान कर बालिकाओं का हौसला बढ़ाया। इसके बाद बालिका अंजली गुप्ता, ज्योति गुप्ता, टिना अग्रवाल सहित कई बालिकाओं ने सहर्ष रक्तदान करने में रुचि दिखाई।