(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत सुराणा में तेज अंधड़ से ढहे बीपीएल परिवार के मकान का पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने अवलोकन किया l उन्होंने मौके पर उपस्थित पंचायत एलडीसी को बीपीएल परिवार के लिए तुरंत आपदा प्रबंधन में इंदिरा आवास स्वीकृत कराने के निर्देश दिए l इस दौरान उन्होंने जानकारी दी की बीपीएल परिवार का मकान इंदिरा आवास में बना हुआ हो और वह प्राकृतिक आपदा मैं ढह जाए तो उसके लिए तुरंत इंदिरा आवास स्वीकृत किया जा सकता है उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए अपनी ओर से पीड़ित परिवार को मकान पर छत डालने के लिए टीन शेड देने की घोषणा की l
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह जितनी संभव मदद हो सके वे पीड़ित परिवार की करेंl इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मिलने वाली खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी लीl समाजसेवी किशोर सिंह ने अवगत कराया कि गांव में सैनिटाइजर के छिड़काव की आवश्यकता है जिस पर सिंह ने बताया कि 200 लीटर सैनिटाइजर उनके द्वारा भिजवा दिया गया है, किंतु मशीन नहीं होने के कारण उसका छिड़काव नहीं हो सका है l शीघ्र मशीन उपलब्ध कराकर छिड़काव करवा दिया जाएगा l पंचायत लिपिक ने बताया कि पंचायत में भी सैनिटाइजर आ गया हैl जिसका ट्रैक्टर के माध्यम से छिड़काव करवाया जाएगा l इस दौरान सुभाष जोशी, भंवर सिंह सुराणा, किशोर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे l