मस्जिदों के इमामों सहित पत्रकार सम्मानित


(जाफ़र खान लोहानी)


मनोहरपुर (जयपुर) । रमजानुल मुबारक के पवित्र माह के 26 वें रोज़े को क़ुरान शरीफ़ पूरा होने की ख़ुशी में कस्बे की 9 मस्जिदों के पेश इमामों को इनामात देकर उनको विदा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहरपुर जामा मस्जिद के पेश इमाम नसरुद्दीन साहब, मोहल्ला सारवान की मस्जिद के पेश इमाम शहजाद साहब, होद की पाल वाली मस्जिद के पेश इमाम शेर मोहम्मद साहब को मालाए पहनाकर व पुष्पवर्षा करके विदा किया गया। इसी प्रकार मोहल्ला लुहारमण्डी, मणियारो की मस्जिद, आयशा मस्जिद, नूरानी मस्जिद, मदीना मस्जिद और ईदगाह मस्जिद के पेश इमामो को भी मालाए पहनाकर व पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया!


इस अवसर मोहल्ला सारवान में स्थित एच के लोहानी पैलेस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रशीद खान पडियार के मुख्यअतिथि समाज सेवी मोहम्मद नासिर कुरेशी की अध्यक्षता तथा सद्दाम हब्शी व असलम खान पडियार के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया जिसमें पत्रकार जाफ़र खान लोहानी व मोहम्मद फरमान खान पठान को सम्मानित किया गया।