लॉकडाउन के बीच सादगी से विवाह


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मध्य नजर देश में लॉकडाउन है इसी वजह से कई जगह तय शादियां रद्द कर दी गई है लेकिन गांव देवका हरवाडा के निवासी बनवारी लाल गोठवाल की शादी घासीपुरा निवासी बाबुलाल सिवोडिया सुपुत्री सुमन सिवोडिया के साथ 2 अप्रैल को तय थी लेकिन लॉकडाउन की सख्ती के चलते यह शादी टालकर बुद्ध पूर्णिमा को सीमित परिवारजनों की मौजूदगी मे प्रणय बंधन में बंधे। सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, गोपाल लाल, सुरेश चन्द, भगवान सहाय, ओमप्रकाश ने बताया कि विवाह 2 अप्रैल को तय था हमने घोड़ी, बैंडबाजा, हलवाई, टैन्ट आदि की बुकिंग कर ली थी, सभी को निमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके थे। 


लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस समारोह को रद्द कर सादे तरीके से शादी करने का फैसला लिया।  प्रशासनिक अनुमति लेकर वर वधु सहित परिवारजनों ने चेहरे पर मास्क लगाकर कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने का संदेश दिया साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देश निर्देशों का पालन करने की अपील की। विडियों कॉलिंग के माध्यम से परिवारजनों ने आशीर्वाद दिया। मोहनलाल, ममता देवी, नत्थूलाल, जगदीश, रामेश्वर, सुशीला देवी, रेखा देवी, लालचंद, सुरेंद्र खण्डेलवाल आदि परिवारजनों ने वीडियो कॉलिंग से वर-वधू को वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।