(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान नन्दलाल गोठवाल ने अपना जन्म दिन सादगी से मनाते हुए। प्यासे पक्षियों के लिए परिंडा लगाया और गायों को रंजका व कबूतरों को ज्वार डाला। यह कार्य लॉक डाउन व शोसल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उक्त कार्य किये। इधर लोगो ने फोन पर ही बधाईया देते हुते इस कार्य की सराहना की एवं जाफ़र खान लोहानी व दीपक मालाकार सहित सभी ने जन्मदिवस पर बधाईया दी।