चिकित्साकर्मियों का सम्मान


(जाफ़र खान लोहानी) 


मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के राजकीय अस्पताल में पूर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष एव सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा व अभाभ्र एवं निरोधक संस्थान के राष्ट्रीय यूथ प्रवक्ता ब्रजेश सोनी के सानिध्य में कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्साकर्मियों का सम्मान किया गया। चिकित्सा कर्मियों को गुलाब के फूल भेंट किया। वही साफा बंधवाकर प्रमाण पत्र एवं गमछा भेंट कर सम्मान किया। शर्मा ने बताया कि हाल ही में जयपुर हॉट स्पॉट क्षेत्र में सेम्पल लेकर आये महेश गुर्जर, नवल किशोर असवाल, राजेंद्र मीणा,  अशोक कुमार जाट, रमेश चंद रेगर, नरेंद्र सक्सेना, कैलास चंद सैनी, अरविंद दादरवाल, ने अपनी सेवाएं देकर क्वारटाइन पूरा कर पुनः अपनी सेवाएं अस्पताल में दे रहे है।


शर्मा एवं सोनी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मास्क एव सेनेटाइज के साथ-साथ सोसल डिस्टेंसि की पालना जरूर करे। सम्पूर्णानंद शर्मा ने बताया कि प्रभारी डॉ रामसिंह चौधरी, डॉ सुरेंद्र धनकड़, डॉ लक्ष्मीनारायण सैनी, वेध मदन लाल शर्मा, विक्रम सिंह खेरवा, धर्मचंद सामोता, रवि हरिजन आदि का सम्मान किया गया। इस मौके पर महिपाल सिंह गुर्जर, समाजसेवी विमलेश केसुका, कृष्ण कुमार वर्मा, नवीन गुप्ता, हंसराज बुनकर, राकेश सैनी, छीतर प्रजापत, मौजूद रहे।