(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मदर्स डे के उपलक्ष पर अखिल भारतीय भृष्टाचार निर्मूलन संघर्ष सीमिति के प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने भारत माता की छवि को पुष्प अर्पण किये व नमन किया साथ ही सभी भारतवासियो को मातृत्व दिवस की शुभकामनायें दी व सभी से निवेदन किया की हम सभी का कर्तव्य बनाता है की हम सर्वप्रथम भारत माता को स्मरण करें व देश हित मे कार्य करें, साथ ही सभी भारतवासी अपने घर व ऑफिस मे भारतमाता की छवि स्थापित करें व हमेशा नमन करते हुए माँ के प्रति अपने कार्यों का पालन करने का प्रयास करे।