भारतमाता की छवि घर व कार्यालय मे जरूर लगाए : पवन अग्रवाल 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मदर्स डे के उपलक्ष पर अखिल भारतीय भृष्टाचार निर्मूलन संघर्ष सीमिति के प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने भारत माता की छवि को पुष्प अर्पण किये व नमन किया साथ ही सभी भारतवासियो को मातृत्व दिवस की शुभकामनायें दी व सभी से निवेदन किया की हम  सभी का कर्तव्य बनाता है की हम सर्वप्रथम भारत माता को स्मरण करें व देश हित मे कार्य करें, साथ ही सभी भारतवासी अपने घर व ऑफिस मे भारतमाता की छवि स्थापित करें व हमेशा नमन करते हुए माँ के प्रति अपने कार्यों का पालन करने का प्रयास करे।