अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए बढ़े हाथ 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत नांगल  भराड़ा मैं अग्नि पीड़ित परिवार के मुखिया हनुमान देवन्दा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रवीण व्यास ने 11000 की आर्थिक मदद  की। कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष धर्म सिंह खोकर,डॉ लोकेश चौधरी, वार्ड पंच रविंद्र निठारवाल,कांग्रेस नेता रामगोपाल पिपलोदा,डायरेक्ट रविंद्र मेमोरियल स्कूल, रामगोपाल शेरावत,युवा वीर गुर्जर समिति अध्यक्ष रामकरण गुर्जर, महासचिव हंसराज गुर्जर, मालीराम शेरावत, धोला राम यादव आदि उपस्थित रहे।