(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। लॉकडाउन के चलते जंहा लोग घरों में कैद है और पूरे विश्व को इस महामारी ने हिला कर रखा है कई लोगों को इस बिमारी ने आगोश मे लेकर काल के आ ग्रास बना दया है हर कोई स्वंय अपने और परिवार को लेकर चिंतित है कही उनका परिवार चपेट मे न आ जाये कोरोना वायरस के बचाव के लिये सरकारें तरह-तरह से अपने लोगों को समझा रही है की ये महामारी ज्यादा न फैलें इसी बिच राकेश कुमार गुर्जर (भूमला) फार्मासिस्ट के पद पर इएसआईसी (ESIC) हॉस्पिटल सी. बी. गंज उत्तर प्रदेश में कार्यरत है जो पिछले 2 माह से अपने घर भी नही आया और तैनात है अपनी ङूयटी पर कल को जरूरत पङ जाये इसलिये अपने घर नही आ रहा उनका पूरा स्टाप वही पर मौजूद है कोई भी अपने घर नही जा रहा है सभी कह रहे है की पहले देश के लोगों कि सेवा करेगें और जब तक घर नही जायेगें।
जब तक कोरोना मुफ्त भारत नही हो जाता राकेश कुमार गुर्जर राजस्थान के जयपुर जिले की आमेर तहसील के गांव बाल्याकाला से है जो केन्द्र फार्मासिस्ट पद पर इएसआईसी सी बी गंज उत्तर प्रदेश मे लग रहा है इनका कहना है की हम देश के लोगों की सेवा को तैयार है डरे नही डटकर कोरोना का सामना करें और सोशल ङिस्टेंसिंग की पालना करें और दिन 8 बार साबुन से हाथ दोयें व सेनेटाइजर का प्रयोग करें अपन सुरक्षित तो देश सुरक्षित है।