विश्व संवाद परिषद ने बुनकर को किया सम्मानित


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में आम व्यक्तियों को जागरूक करने, डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों का पालन करने, जरूरतमंदों की सहायता करने, पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था आदि सामाजिक कार्य करने पर बिदारा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर को भारत सरकार द्वारा पंजीकृत विश्व संवाद परिषद के ग्लोबल व संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर पचौरी द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।पूर्व में विश्व संवाद परिषद ने बुनकर को मानद सदस्य भी नियुक्त किया गया था।


गौरतलब है कि बुनकर इस वैश्विक महामारी में बिना जान की परवाह किए हुए केंद्र व राज्य सरकारों के नियमों की पालना करते हुए पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था, जनसहयोग से जरूरतमंदों को राशन वितरण,पक्षियों के लिए निशुल्क जलपात्र वितरण, सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता, नि:शुल्क मास्क का वितरण आदि कार्य पिछले कई दिनों से लगातार कर रहे हैं।


सम्मानों को किया समर्पित:


पिछले 8 वर्ष से समाजसेवा से जुड़े हुए बुनकर ने विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त सम्मान पत्रों को चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, सैन्यकर्मियों, शिक्षकों, जल-विद्युत कर्मियों, सामाजिक संगठनों, भामाशाहों, सफाई सिपाहियों, पत्रकारों आदि को समर्पित करते हुए कहा की इनका अविस्मरणीय सहयोग रहा है। 


बुनकर ने कहा कि कोरोना से जंग में आप और हम सिपाही हैं, और हमारी सरहद हमारी चौखट है।  आपसे एक विशेष अनुरोध है, कृपया कोई भी भ्रामक, झूठा या अपुष्ट स्त्रोतों से प्राप्त मैसेज आगे फॉरवर्ड ना करें. ऐसा करके किसी अफवाह को फ़ैलाने का हिस्सा ना बनें याद रखिये मौजूदा स्थिति में एक अफवाह भी कोरोना वायरस जितनी भयावह सिद्ध हो सकती है। हमें सजग होकर लड़ना है निडर होकर बढ़ना है. ये विषम समय बीत जाएगा, एक दूसरे के सहयोग से भारत जीत जाएगा।