रमज़ान में घर पर ही रोज़ा खोले


नमाज़ और तराबीह घर पर ही पढ़ें : समीर


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राज. प्रदेश कार्यालय प्रभारी व समाजसेवी समीर मलिक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जनहानी को देखते हुए देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मुस्लिम समुदाय के सभी भाइयों से विशेष अपील की है कि माहे रमज़ान का पवित्र महीना आरम्भ हो रहा है। 


दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस पवित्र माहे रमज़ान में रोज़ा रखने के साथ तराबीह - नमाज़ मस्जिदों में पूरी अक़ीक़द से एकजुट हो अता करते है।  पर इस साल कोविड-19 के जानलेवा संक्रमण से बचाव की दृष्टि में केंद्र द्वारा पूर्णत भारत लॉकडाउन व राज्य सरकार द्वारा धारा 144, लॉक डाउन को देखते हुए सविधान का सम्मान भारत के हर नागरिक पर लागू होता है और कानून का पालन करते हुए सभी मुस्लिम भाईयों से विशेष आग्रह है वे अपने घर पर ही रोजा की सेहरी, अफ्तारी व नमाज़ - तराहबीह अता करें। जिससे कोविड-19 से संक्रमण फैलने से बचा जा सके। 


जोशी ने 5100 रू. का चैक व 300 मास्क गरीब व असहाय लोगों के लिए दिए



समाज सेवी अशोक शर्मा (बोबाड़ी) ने बताया कि लोकेश जोशी ने शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी को 5100 रू का सहयोग उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा नरेन्द्र मीणा को चैक द्वारा दिया है।  यह राशि शाहपुरा विधानसभा के गरीब,असहाय लोगो के लिए दी गई है। शाहपुरा उपखण्ड कार्यालय के कर्मचारी, पुलिस अधिकारीयो व कर्मचारीयो के लिए 300 मास्क दिये जिसमे 200 मास्क उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र मीणा को तथा 100 मास्क नेहा अग्रवाल डिप्टी शाहपुरा को दिये हैं।