राजस्थान पुलिस निर्भया स्कवॉड टीम का भव्य स्वागत


(डे लाइफ इनबॉक्स)


जयपुर। चित्रकूट सेक्टर 6 में महिला जागरूकता व सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण दिया जहां पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्कवॉड टीम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने अपनी टीम के साथ फ्लेग मार्च किया। साथ ही सभी को अपने घरों में रहने, कोरोना को हराने, सोशल डिस्टेन्स रखने का संदेश देकर सभी को जगरुक किया।



जहां महिला टीम में काफी उत्साह व जोश दिखा साथ ही उन्होने कहा की जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है सुरक्षित रहे वही कालोनी  निवासी राजेन्द्र शर्मा, ललिता शर्मा, दर्शन कौशिक, चंद्रकला गोठवाल, अतुल सक्सेना, संदीप जोशी, ममता, अन्नपूर्णा व सभी कोलोनी वासियों ने कोलोनी को रंगोली से सजाया, पुष्प वर्षा की गई, आरती उतार जल पान द्वारा सम्मानित किया गया व भव्य स्वागत किया गया।