फेडरेशन ने अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया

(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब का निगमों बोर्डों के कर्मचारियों मैं भी कोरोना महामारी के संक्रमण के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिवार को ₹5000000 देने की घोषणा की है।  इस पर ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन इंटक ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व आभार प्रकट किया हैं।


यूसुफ कुरैशी प्रदेश महामंत्री ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन इंटक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के चलते विद्युत कर्मियों को भी ₹5000000 देने और मार्च महीने का वेतन स्थगन आदेश को वापस लेने के साथ ही अप्रैल माह से पूरा वेतन देने और सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने और विद्युत कर्मियों को विद्युत योद्धा सम्मान देने हेतु मांगे रखी गई थी हम पुनः मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि की बिजली कर्मचारियों को भी वेतन स्थगन से अलग रखते हुए पूरा वेतन दिया जावे। 


 


कोरोनावायरस को हराने हेतु सन्देश दिया



हलकारा मौहल्ले में विद्यार्थियों ने सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन की पालना करते हुए कोरोनावायरस को हराने हेतु कई सन्देश दिए हैं। कर्मचारी नेता हरीश शर्मा ने बताया कि इसमें देवांशी हर्ष आरोही शुभम अदिति सोम सौम्या और निखिल इन बच्चों ने अपना योगदान दिया हैं।