पावटा में फुल बॉडी सेनेटाईजर टनल की शुरुआत


(डे लाइफ इनबॉक्स)


मनोहरपुर (जयपुर)।  पावटा कस्बे की सरपंच उर्मिला अग्रवाल द्वारा कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए पावटा क्षेत्र में सेनेटाइजर टनल बनवाया गया।  इसका उद्धाटन राज्य मंत्री विधायक कोटपुतली राजेन्द्र यादव व विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर द्वारा किया गया।  राज्य मंत्री यादव ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है इस सेनेटाइजर टनल से कोरोना वायरस को हराया जाएगा। विराटनगर विधायक ने पावटा सरपंच प्रतिनिधि निर्मल पंसारी व उनकी टीम को इस नेक कार्य के लिए आभार जताया। सरपंच प्रतिनिधि निर्मल पंसारी ने बताया कि पावटा की जनता ने मुझे सेवक चुना है और में पावटा की जनता की सेवा के लिए सदा खड़ा हूँ चाहे कोई भी कार्य हो। प्रतिनिधि ने बताया कि ये सेनेटाइजर टनल प्रागपुरा थाने में रखा जायेगा क्यों कि वहाँ भी ऐसे उपकरण की जरूरत है वहाँ हर इंसान जाता है उससे पहले सेनेटाइजर हो के ही अंदर जाए प्रागपुरा थाना के समस्त स्टाप ने पावटा सरपंच का धन्यवाद जताया। 


पिंटू पंसारी ने बताया कि टनल को बनाने में 4-5 रोज का टाइम लगा है और इस टनल को बनाने में 55 हजार के लगभग का खर्चा लगा है इस सेनेटाइजर टनल को बनाने का कार्य जिन्द्राण लुहार ब्रदर्स प्रागपुरा ने निःशुल्क किया है। रिक्की शर्मा ने बताया कि इस सेनेटाइजर टनल में 9 स्प्रे मशीन लगाई गई है यह टनल मशीन 1 मिनट में 5 व्यक्तियों के सेनेटाइजर कर सकती है गोवर्धन शर्मा ने बताया कि इसके अलावा भी सेनेटाइजर टनल मशीन बनाई जा रही है जो कि जल्द ही पावटा के क्षेत्र में लगेगी। 



इस अवसर पर बनवारी लाल  निरंकारी गिरीश कूलवाल ग्राम विकास अधिकारी आईपीएस कुंदन कांवरिया एएसआई दिलीप विजय गुप्ता जगदीश  राजेश खंडेलवाल पूनम शर्मा पंच प्रतिनिधि रतिराम यादव उप सरपंच प्रतिनिधि बद्री प्रसाद चौहान सांवरमल  बंसल ओम प्रकाश सूबेदार सोहन लाल  धानका महेंद्र रेगर राकेश मीणा राम सिंह खारवाल मोटू राम जी गढ़वाल शंकर भाकरी वाले नवरत्न  सोनी नेहा मित्तल लोकेश जी शर्मा संजय सेन आदि ग्राम पंचायत के पंच भी उपस्थित रहे। इसको बनाने में अजरुद्दीन व रईस खान आदि ने सहयोग किया हैं। 



50 परिवारो को राशन सामाग्री वितरित की


कांग्रेस के नेता मनीष यादव के द्वारा टोडी ग्राम पंचायत व मनोहरपूर के टोडी लक्ष्मी नगर दोसा रोड शिवपुरी विनायक कॉलोनी भुरानपूरा रोड  मे जरुरतमंद लोगों को राशन सामग्री का कीट वितरित किया गया। इन ग्रामो में इसी प्रकार 50 परिवारो को राशन सामाग्री वितरित की गई। इस अवसर पर कालूराम डाबड, अमरचन्द, मुकेश आदि ने सहयोग किया।