मस्जिद और मंदिर सहित कई मौहल्ले को किया सेनेटाईज


(डे लाइफ इनबॉक्स)
मनोहरपुर (जयपुर) ।  मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी सरदार खान चौहान के नेतृत्व में हनीफ खान कवि कमल ने गांव को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मस्जिद मंदिर और मौहल्ले में सेनेट्राईजर से सेनेटाईज किया जहां सरदार खान पहले भी लगभग 8000 फेसमास्क बांट चुके हैं वहीं यह कदम भी एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इसमे युवा जावेद खान जुनैद शाहरुख व शोएब व समीर खान सहित मुकेश गुर्जर शिवम शर्मा वसीम खान अकरम खान ने सहयोग किया इस दौरान मनोहरपुर की नो मस्जिद रामद्वारा व पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित धूलेश्वर कालोनी सारवान मौहल्ला तोपचीवाडा में सेनेटाईज किया गया।