कर्फ्यू क्षेत्र से तोपचीवाड़ा आए जाबिर खान के मकान में समाजसेवी बीएस बेनीवाल ने किया सैनिटाइजर


(डे लाइफ इनबॉक्स)


मनोहरपुर (जयपुर)। भट्टा बस्ती जयपुर से कर्फ्यू इलाके से 2 दिन पूर्व रात्रि को मनोहरपुर कस्बे के तोपचीवाड़ा मोहल्ले में आए जाबिर खान को जांच के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एसएमएस ले जाने के बाद दूसरे रोज गुरुवार को राज्य के सर्वोच्च सेवा पुरस्कार अंबेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार 2018 से सम्मानित एडवोकेट व समाजसेवी बीएस बेनीवाल ने जामा मस्जिद के सदर हाजी सरदार खान चौहान के सहयोग से जाबिर खान के घर पर पहुंचकर पूरे मकान, कमरों,  छत, आंगन बिस्तरो को सैनिटाइजर किया। और जाबीर खान के परिजनों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी। साथ ही जाबिर खान के मकान के आसपास के घरों के मुख्य गेटों को भी सैनिटाइजर किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मौके पर बेनीवाल ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को देना हर व्यक्ति का दायित्व है एवं जो व्यक्ति बाहर से आते हैं उनका भी दायित्व है कि वह जहां है वही रहे। स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। अपनी जांच करवाएं। सर्दी, जुखाम बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों से क्वारेंन टाइम में रहने, आवश्यक काम के लिए बाहर निकलने पर मास्क या गमछा आवश्यक रूप से लगाने। बार-बार हाथों को धोने, बाहर से लाने वाली हर वस्तु को धोकर ही उपयोग में लेने की सलाह दी।


हाजी सरदार खान चौहान ने जाबिर खान के परिजनों व आसपास के लोगों को कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी को एकजुट रहना होगा। यह कोई धर्म या व्यक्ति देखकर नहीं फैलती इसमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति को प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करना होगा। और लोक डाउन की पालना के लिए सभी व्यक्तियों को घर पर रहना होगा।


गौरतलब है कि समाजसेवी एडवोकेट बीएस बेनीवाल पिछले 1 सप्ताह से कस्बे के घरों में जाकर करीब 1000 से अधिक लोगों के मुख्य गेटों को सैनिटाइजर कर चुके हैं और यह कार्य अपनी खुद के स्वयं की खर्चे से सेनिटाइजर मशीन व खुद के खर्चे से सैनिटाइजर सहित अन्य उपयोगी दवा क्रय  करके कर रहे हैं। घर-घर जाकर बेनीवाल लोगों को सरकार की एडवाइजरी की पालना करने और घरों पर रहने की सलाह दे रहे हैं।