जरूरतमंदों की मदद को कांग्रेस नेता मनीष यादव आगे आये 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। टीम मनीष यादव ने लॉक डाउन लगने पर करीब एक माह से जरूरतमंदों को खाना खिला रही हैं। रोजाना 250 से 300 राशन किट बंटवा रहे हैं टीम मेंबर। साथ ही अभी तक टीम मेंबर से 2250 राशन सामग्री किट भी बटवा चुके कांग्रेस नेता मनीष यादव ने बताया कि जब तक लॉकडाउन नहीं खुलता तब तक सेवा निरंतर जारी रहेगी।  


शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 3 राहत केंद्र शाहपुरा, नायन ओर निवाणा गांव में बनाए गए हैं। इन्ही 3 राहत केंद्रों से प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांवों में भेजी जा रही जरूरतमंदों के पास राशन सामग्री किट व खाने के पैकेट प्राप्त जानकारी के सहायता के चौथे चरण में 11.50  लाख रुपए की लागत से 5500 खाद्य सामग्री किट किए तैयार। प्रतिदिन जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री किट पहुंचाई जाएगी। कांग्रेस नेता मनीष यादव ने कहा कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्रवासी मेरा परिवार हैं।  उन्होंने कहा कि भूख का कोई मजहब नही होता हैं, भूखे को खाना खिलाना बड़ा पुण्य का कार्य हैं।