गरीबों की लिये भेजी राहत सामग्री 


(जाफ़र ख़ान लोहानी)


मनोहरपुर (जयपुर) । देश मे फैली कोरोना बिमारी के कारण देश मे लाक ङाउन है और पुरा देश बंद है गरीबो की रोजी-रोटी पर संकट छा गया रोज कमाने व खाने वाले पर पहाङ बनकर टुटा कोरोना वायरस उनके काम धंधे बंद हो गये तो खाने के लाले पङ गये नर सेवा नारायण सेवा के सकंल्प के साथ क्षैत्रीय भामाशाह उन गरीबों के रक्षक बनें और उनके लिये राहत सामग्री भेजी। कांट पंचायत मे राहत सामग्री के 30 किट भेजें पहले भी किट भेज चुकें है अब तक ये लोग कई किट वितरण कर चुकें है और उनसे कह रखें की जरूरत हो तो फोन करे हम आपके लिये तैयार है क्षैत्रीय लोग इन भामाशाहों के कार्य की जमकर तारीफ कर रहे है जो गरीबों के रखवाले बने है।


अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवान मुक्कङ, पथिक सेना सगठंन के जिलाध्यक्ष हेमपाल, जिला प्रवक्ता राजू शुक्ल व महेन्द्र चौधरी इन सभी ने एक टीम बना रखी है जो क्षैत्र मे तैनात रहती है और गरीबों के लिये राहत सामग्री वितरण करती है।


हेमपाल भूमला ने बताया की हमने ठाना है किसी को भूखा नही रहने देगें। भगवान मुक्कङ का कहना है की जनहित के लिये हमेशा तैयार हूं हर गरीब का सहारा बनू मुझे गर्व होता है।  राजू शुक्ल ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा ही मानवता का धर्म है महेन्द्र चौधरी ने कहा की जितना हो सकेगा उतना हम करेगें।