गरीब की ख़िदमत भी ख़ुदा की इबादत हैं - मेव


(जाफर खान लोहानी)


मनोहरपुर (जयपुर)।  कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव अंजुम खाँ ने कहा कि गरीब की ख़िदमत भी ख़ुदा की इबादत हैं, यह शब्द मेंव ने ग्राम मेंव में सूखा राशन किट वितरण करने से पूर्व में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। समाजसेवी दीनू ख़ाँ मेंव ने कहा कि समाज सेवा करने से दिल को सुकून मिलता हैं, इससे ख़ुदा भी राजी होता हैं।  मेव महासभा के अध्यक्ष जनाब अरशद खाॅ मेव के संयोग से दिनू खाॅ मेव ने 50 किट सुखा राशन जरूरमदों को बांटा।  मेंव ने कहा कि ये सहयोग आगे भी जारी रहेगा।