डांसिंग से मिलती है मेरी आत्मा को संतुष्टि - स्नेहा वाघ


(डे लाइफ इनबॉक्स)


मुंबई। लोकप्रिय अभिनेत्री स्नेहा वाघ 16 वर्षों से एक भरतनाट्यम डांसर हैं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी यह अभिनेत्री &tv के शो कहत हनुमान जय श्री राम में हनुमान जी की माँ माता अंजनी बनी है और हमेशा डांस के लिये तैयार रहती है। और हमें कहना होगा कि वे बड़ी ही खूबसूरत डांसर हैं।  स्नेहा ने शास्त्रीय नृत्य के प्रति अपनी लगन के बारे में बताया और अपने प्रशिक्षण के दिनों तस्वीरें साझा कीं।  


कहत हनुमान जय श्री राम की स्नेहा वाघ ने कहा डांसिग मेरे जीवन में बहुत मायने रखती है। मैं हमेशा डांस करने के बारे में सोचती रहती हूँ।  मुझे लगता है कि मेरा जन्म डांसिंग के लिये ही हुआ है। शास्त्रीय नृत्य मेरे लिये कला का एक संपूर्ण स्वरूप है, जो मेरे दिमाग, शरीर और आत्मा को एक करता है। कलाकार के तौर पर हमें बहुत तनाव से गुजरना पड़ता है, हम एक खास तरीके से कैमरे को देखते हैं, परफेक्शन के साथ अपनी लाइन कहते हैं और पूरी तरह से अलग किरदार में ढल जाते हैं। ऐसे समय में डांस करने से मेरी आत्मा को संतुष्टि मिलती है। यह मेरे रूटीन का आध्यात्मिक हिस्सा है, जो मुझे एक अलग दुनिया में ले जाता है। इससे मुझे इतनी शांति और खुशी मिलती है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।


उन्होंने आगे कहा ऐसे समय में जब सकारात्मक और सक्रिय रहने की जरूरत है, डांस एक जादू करता है। यह न केवल मूड को ठीक करता है बल्कि आपके आस-पास की ऊर्जा को भी पाॅजिटिव बनाता है। आपको जो पसंद है वह करें और अपनी लगन को जियें लेकिन प्लीज़ घर पर रहें क्योंकि हम घर के अंदर तो कोरोना बाहर।