बिदारा के कोरोना कर्मवीर योद्धा देश के विभिन्न भागों में दे रहे अपनी सेवाएं


कोरोना कर्मवीर : डॉक्‍टर बोले, हम सब योद्धा, आखिरी दम तक लड़ेंगे...


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस महामारी से जंग में बड़ी संख्या में क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी बतौर कोरोना वॉरीयर देश व प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे हैं। ऐसा ही ग्राम बिदारा पंचायत के बिदारा व राजपुरा गांव के निवासी सुवालाल बुनकर, ताराचंद अटल, रमेश चंद यादव, सुमन यादव, अनीता यादव, सुशील कुमार लाखीवाल, संतोष अटल, विक्रम सैन, ओमेंद्र नरवल, रमेशचंद रेगर, जयराम वर्मा, दीपक वर्मा, रोहिताश बुनकर आदि जो देश में दिल्ली, अजमेर, बिहार,चुरु, निम्स चंदवाजी आदि में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की विकट स्थिति मे डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्निशियन आदि पदों पर रहते हुए विभिन्न अस्पतालों मे कोरोना इलाज के लिए पिछले कई दिनों से बिना छुट्टी लिये हुए इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं।


कर्मवीर योद्धाओं ने दुरभाष पर बताया कि कोरोना से जंग में उन्हें कही भी थकान का अनुभव नहीं हो रहा हैं। घरवालों को बहुत मिस कर रहे है लेकिन अपने देश और लोगों के स्वास्थ्य के लिए ये दूरी मायने नहीं रखती। ये एक तरह से युद्ध ही है जहां सभी अपनी जान की परवाह किए बिना मोर्चे पर डटे हैं। आखिरी दम तक लडऩे का माद्दा रखते हैं। घरवाले भी इसी सोच से ये दूरी सहन कर रहे हैं।


याद रहेंगे ये पल


कोरोना कर्मवीर योद्धाओं ने कहा कि लगातार हम कई घंटों तक ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन मन में सुकून है। घरवालों से वीडियो कॉल पर बात हो जाती है। उन्हें देख लेते है। वे भी बात करके सुकून महसूस करते हैं। हमें ये पल जिंदगी में याद रहेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने बताया की यह गर्व से भर देने वाला विषय है कि इस वैश्विक लड़ाई में हमारे गांव के योद्धा भी कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं। कर्मवीर योद्धाओं ने लोगों से कोरोना से बचाव हेतु सभी गाइडलाईनों का पालन करने की बात कही है।