6 वर्षीय आलिया ने रखा पहला रोज़ा 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मोहल्ला तोपचीवाड़ा में रहने वाले मोहसिन खान की 6 वर्ष बेटी आलिया खान ने कम उम्र में पहला रमज़ान रखकर सबको चोंका दिया। मोहसिन खान ने बताया कि हमको यक़ीन नही था कि आलिया रोजा ऱखलेगी। दोपहर 2 बजे बाद इसको पानी की प्यास लगने लगी इस पर इसके दादा आमीन खान ने इसको नये कपड़े पहनाकर तरह तरह की कहानियां सुनाकर इसका टाइम पास किया।


शाम को मगरिब की अज़ान लगने पर आलिया ने रोजा खोलकर ख़ुदा का शुक्रिया अदा करते हुए कोरोना बीमारी के ख़ात्मे की भी दुआं की। सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन की पालना करते जीमने का कार्य स्थगित करते हुए बिना माला पहनाए ही रोजा रखवा दिया।